दिनभर हुई बूंदाबांदी, आकाश में छाए रहे मेघ

रुड़की: शिक्षानगरी में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। बुधवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहने के साथ ही रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। जिससे अचानक मौसम में फिर से ठंड घुल गई। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग के अनुसार हरिद्वार जिले में 12 से 14 मार्च तक ओलावृष्टि और गरज के साथ कुल 47 मिमी बरसात का पूर्वानुमान है। साथ ही दक्षिण-पूर्व दिशा से 6 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। वहीं पौड़ी गढ़वाल जिले में 12 से 14 मार्च के बीच कुल 38 मिमी बरसात और देहरादून जिले में ओलावृष्टि व गरज के साथ कुल 60 मिमी बरसात होने की संभावना है। परियोजना के नोडल अधिकारी प्रो. आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए किसान 14 मार्च तक सिचाई, कीटनाशकों का छिड़काव तथा उर्वरकों का उपयोग न करें। साथ ही किसान निचले एवं गहरे स्तर के खेतों से पानी की अत्यधिक मात्रा को निकालने के लिए जल निकासी का उचित प्रबंध करें।