रेवाड़ी। शहर के राजेश पायलट चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग ने तीसरी मंजिल पर बने टॉयलेट की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान के जिला अलवर की गांव हुड़िया जैतपुर निवासी 68 वर्षीय डालचंद अस्थमा की बीमारी से पीड़ित थे। डालचंद को मंगलवार को राजेश पायलट चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।वह आईसीयू में भर्ती थे । बुधवार की तड़के करीब 4:30 बजे वह टॉयलेट में गए थे।डालचंद ने टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया तथा खिड़की से नीचे कूद गए। आवाज सुनकर अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर उनका उपचार शुरू किया गया, परंतु कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।